Ranchi : झारखंड कैबिनेट में आज 40 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की ब्रिफींग जारी है.जो इस प्रकार है.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग परिसर में हाई सिक्योरिटी जेल निर्माण के लिए 97 करोड़ 73 लाख की स्वीकृति
स्पेशल कंपनसेशन स्कीम के तहत मुठभेड़ के दौरान झारखंड के सभी पुलिस के कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने के पर 60 लाख रुपए और जख्मी होने के दौरान इलाज का संपूर्ण खर्च और एयर एंबुलेंस का खर्च उठाया जाएगा.
झारखंड स्टेट फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी का गठन
शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए इसका गठन किया जा रहा है
राज्य सरकार के कर्मियों के महंगाई वेतनमान में बढ़ोतरी
झारखंड क्रीड़ा संवर्ग 2024 का गठन
विधानसभा सदस्य स्टीफन मरांडी को योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यनवान समिति का कार्यकारी अध्यक्ष
कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिलेगा सीएम फेलोशिप योजना का लाभ
मुख्यमंत्री अबुवा स्वास्थ्य योजना की स्वीकृति
वर्तमान में 33 लाख 44 हजार लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है
जेवीबीएनएल के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
21.7 करोड़ प्रतिमाह राज्य सरकार पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
41.4 लाख उपभोक्ता 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे थे
मुख्यमंत्री अस्पताल रखरखाव एवं संचालन योजना स्वीकृत के लिए 116 करोड़ की स्वीकृति
मुख्यमंत्री बहन बेटी में मई कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति
21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जायेंगे
वार्षिक 5500 करोड़ अनुमानित बजट
अनुमानित 45 लाख लाभुक,झारखंड की महिलाओं को मिलेगा लाभ
सहजानंद से जज कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर फॉर लाने एलिवेटर रोड निर्माण के लिए 430.75 करोड़ की स्वीकृति