झारखंड बॉल बैडमिंटन टीम 71वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने 22 को होगी रवाना
पूर्वी सिंहभूम, 21 सितंबर । झारखंड की बॉल बैडमिंटन टीम 25 से 28 सितंबर तक तमिलनाडु के डिंडीगुल में आयोजित होने वाली 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 22 सितंबर को रवाना होगी। झारखंड राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव मज्जी रवि कुमार ने रविवार को खिलाड़ियों को टी-शर्ट और किट सामग्री प्रदान की। उन्होंने टीम के सदस्यों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। झारखंड बॉल बैडमिंटन के अधिकारी और परिवार के अन्य सदस्य भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।
पुरुष टीम में कप्तान बिरेंदर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्तम कुमार नाथ, संदीप कुमार मैती, मनीष कुमार, के युवा कुमार, दिनेश कुमार, सुमित मुंडा, प्रिंस कुमार ठाकुर, सुपाई सोरेन और विनय शांडिल शामिल हैं। टीम के कोच वी शिवा राव और मैनेजर ए वेंकट राव हैं।
महिला टीम में कप्तान शकुंतला कुमारी के नेतृत्व में अंजली कुमारी, ऋतु कुमारी, दीपाली सिंह सरदार, लक्ष्मी मुर्मू, अंजली सिंह सरदार, रवीना सरदार, अनीषा बिरुवा, बंदना मछुआ और अनुष्का सरदार शामिल हैं। टीम की कोच डी सूर्या भुषण राव और मैनेजर शिल्पी मैटी हैं।
टीम सोमवार को जमशेदपुर टाटा नगर से डिंडीगुल के लिए रवाना होगी और अपने प्रदर्शन से झारखंड का नाम रोशन करने का प्रयास करेगी।
