रांची : दिल्ली में आयोजित स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान अंजीत कुमार मुंडा ने 63 केजी भार वर्ग में झारखंड को कांस्य पदक दिलाया. झारखंड के पहलवान अंजीत कुमार मुंडा के कांस्य पदक जीतने पर राज्य में हर्ष का माहौल है.
शिक्षा सचिव समेत इन्होंने दी शुभकामनाएं
शिक्षा सचिव के रवि कुमार, (IAS) , भोला नाथ सिंह, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष- श्री जिशन कमर महासचिव- रजनीश कुमार कोषाध्यक्ष- बबलू कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी JEPC धीरसेन ए सोरेंग, विजय शंकर सिंह, सीनियर प्लेयर सह राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजीव रंजन, मधु तिर्की ने एवं खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दी.