राँची : आज झारखंड राज्य आत्या-पात्या बालिका टीम 35वीं जूनियर राष्ट्रीय आत्या-पात्या प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राँची रेलवे-स्टेशन से इरोड, तमिलनाडु के लिए प्रस्थान करेगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिता इरोड तमिलनाडु में दिनांक 8 से 10 नवम्बर तक आयोजित है.
टीम की घोषणा झारखंड राज्य आत्या-पात्या एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने पिछले माह राँची में आयोजित जूनियर राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया.
झारखण्ड टीम इस प्रकार है
1. अमृता रंजन महतो
2. सुलेखा कुमारी
3. अनीता कुमारी
4. रीना कुमारी
5. लक्ष्मी कुमारी
6. गंगा कुमारी
7. नमिता कुमारी
8. सुशीला कुमारी
9. शीला कुमारी
10. पिकीं कुमारी
11. यमुना कुमारी
12. सरिता कुमारी
प्रशिक्षक :- जीतेश कुमार
टीम प्रबन्धक :– मुचिराय समद तकनीकी अधिकारी:- धीरज कुमार