
08 से 12 फरवरी तक देहरादून में आयोजित 9 प्रतियोगिता में भाग लेंगे
रांची : 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड का आयोजन 28 जनवरी से 14 फ़रवरी तक 2025 तक आयोजित है, जिसमें एथलेटिक्स की स्पर्धा देहरादून के महाराजा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 08 से 12 फ़रवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. खेल निदेशालय झारखंड, रांची द्वारा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची में 16 जनवरी से 04 फरवरी तक आयोजित 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर उपरांत झारखंड एथलेटिक्स टीम खेल विभाग के प्रशिक्षक आशु भाटिया एवं योगेश यादव के नेतृत्व में भाग लेने के लिए देहरादून के लिए आज रांची से देहरादून के लिए रवाना हुई.
खेल सचिव मनोज कुमार,निदेशक संदीप कुमार, झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एस के पांडेय, संघ के पदाधिकारीयों, अवर सचिव राजेश कुमार झारखंड खेल प्राधिकरण के मणिकांत कुमार, देवेंद्र सिंह समेत विभागीय अधिकारियों ने शुभ कामना दी.