Sunita CM

झारखंड विधानसभा में सुनीता चौधरी ने विधायक के रूप में ली शपथ,  सीएम से मिलीं

राँची

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ. विधानसभा में आजसू पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने शपथ ली. सुनीता चौधरी रामगढ़ विधानसभा से उपचुनाव जीत कर विधायक बनी हैं. शपथ के बाद सीएम से भी मिलीं.

स्पीकर ने दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ

स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. होली की छुट्टी के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने सुनीता चौधरी का नाम शपथ ग्रहण के लिए पुकारा. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने सदन में कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद विधानसभा में आजसू विधायकों की संख्या तीन हो गयी है.

सुनीता चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पैर छुए

शपथ ग्रहण के बाद सुनीता चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पैर छूकर प्रणाम किया. इसके साथ ही वो सभी विधायकों के पास जाकर मिलीं और प्रणाम किया. उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी. दो मार्च को परिणाम आया था, जिसमें आजसू उम्मीदवार के रूप में सुनीता चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को पराजित किया था.

मुख्यमंत्री से नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने की मुलाकात

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक सुदेश महतो एवं विधायक लम्बोदर महतो भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *