रांची

झारखंड विधानसभा ने पांच विधेयकों को ध्वनिमत से किया पास

रांची, 26 अगस्त । झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन ने पांच विधेयकों को ध्वनिमत से पास कर दिया। सदन ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी प्रस्ताव पास किया।

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद सभा ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025, झारखंड व्यावसायिक शिक्षण संस्थान (शुल्क विनियमन) विधेयक-2025, झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक-2025, झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधायक-2025 और झारखंड प्लेटफार्म आधारित गिग श्रमिक (निबंधन और कल्याण) विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पास कर दिया।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता अक्षुण रहे, इसके लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत होना आवश्यक है। लोकतांत्रिक व्यवस्था अगर कमजोर होती है, तो देश की एकता और अखंडता पर असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार के चुनाव के मद्देनजर विशेष गहन निरीक्षण शुरू किया है। लेकिन वह प्रस्ताव करते हैं कि यह सदन चुनाव आयोग के द्वारा किए जा रहे विशेष गहण पुनरीक्षण का विरोध करती है। इस पर कांग्रेस के प्रदीप यादव ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो से कहा कि सदन से इसको पारित कराकर भेजा जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रस्ताव के पक्ष में बहुमत है, वह यह समझते हैं। इसके बाद राज्य में अति वृष्टि से उत्पन्न परिस्थिति पर भी विशेष चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *