Jharkhand Assembly

झारखंड विधानसभा : अम्बा प्रसाद के सवाल पर बोले आलमगीर आलम- जल्द पूरे होंगे लंबित आवास

राँची

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधायक अम्बा प्रसाद के पूछे गए प्रश्न पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बेघर लोगों को घर देने का काम हो रहा है. एक लाख 68 हजार 914 मामले लंबित हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

लाभुकों ने राशि निकालकर भी काम पूरा नहीं कराया

आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने साथ ही कहा कि कई जगह आवास इसलिए भी लंबित हैं. क्योंकि, लाभुकों के द्वारा राशि निकालकर भी काम पूरा नहीं कराया गया है. सबकी मॉनिटरिंग हो रही है. अम्बा प्रसाद ने पूछा था कि क्या राज्य सरकार के पास लंबित आवासों को पूरा कराने के लिए और नए आवास बनाने को लेकर कोई योजना है. क्योंकि, एक लाख 50 हजार से ज्यादा आवास निर्माण का कार्य लंबित हैं.

सत्यानंद भोक्ता के बयान से सदन के अंदर गूंजा ठहाका

भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के एक सवाल के जवाब में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वे इंडिया के बाहर गए ही नहीं हैं. जब जाएंगे तो देखेंगे. इसके बाद सदन के अंदर ठहाका गूंज गया. नवीन जायसवाल ने पूछा था कि रांची शहर की आबादी एवं शहरवासियों की सेहत को देखते हुए साइकिलों की संख्या एवं स्टैंड बढाने का विचार रखती है.

पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम दुगुना होगा

इसके जवाब में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पहले से पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम के तहत 60 स्टैंड और 600 साइकिल है. इसे बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाएगा, जिसके बाद 120 स्टैंड और 1200 साइकिल की व्यवस्था हो जाएगी.

नवीन जायसवाल बोले- साइकिल चलेगी कहां

मंत्री के जवाब के बाद नवीन जायसवाल ने कहा कि यह ठीक बात है कि संख्या बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है लेकिन यह साइकिल चलेगी कहां. उन्होंने सलाह दिया कि विदेशों में अलग से साइकिल ट्रैक रहता है, जिससे साइकिल चलाने वालों को दिक्कत नहीं होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *