झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता कल से 22 जून तक

यूटिलिटी

Ranchi : पुलिस उप महानिरीक्षक  झा०स०पु०, राँची के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 – 18 से 22 जून तक झा०स०पु०-2, टाटीसिलवे, राँची के द्वारा आयोजित किया जाना है.

उक्त प्रतियोगिता – 2024 का उद्घाटन समारोह 18 जून को 15:30 बजे पुलिस उप– महानिरीक्षक, झा०स०पु०, राँची मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में सुनिश्चित हैं .

उक्त प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस, पेन्चक सिलाट, योगा, बॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, क्रॉसकन्ट्री मैराथन, हैण्डबॉल, तिरंदाजी, खोखो, एथेलेटिक्स, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, जूडो, वुशू, ताईक्वान्डो भारोत्तोलन, कराटे, बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग खेल स्पर्धाओं में पुरूष एवं महिलाओं के लिए आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों के विभिन्न वाहिनी झा०स०पु० / आई0आर0बी0 / एस०एस०आर०बी० / एस०आई०एस०एफ० के लगभग 1500 पुलिस कर्मी (खिलाड़ी), लगभग 50 तकनीकी पदाधिकारी तथा टीम प्रबंधक भाग लेगें . उक्त प्रतियोगिता का आयोजन झा०स०पु० – 1, 2, 10 एवं मेगा स्र्पोटस कॉम्प्लेक्स् होटवार के परिसर/इंडोर स्टेडियमों में आयोजित किया जायेगा .

झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता – 2024 का सफल आयोजन हेतु दिनांक-17.06.2024 को 06:00 बजे अपराहन में झा०स०पु० – 2, टाटीसिलवे, राँची के सभागार में श्रीमती सरोजनी लकड़ा, समादेष्टा, झा०स०पु० -2, टाटीसिलवे, राँची – सह – नोडल पदाधिकरी, क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगता-2024 की अध्यक्षता में टीम मैनेजरों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ . उक्त बैंठक में श्री अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, झा०स०पु० – 2, टाटीसिलवे, राँची, श्री आलोक कुमार टूटी, पुलिस उपाधीक्षक, झा०स०पु० – 2, टाटीसिलवे, राँची, श्री ओम प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक, झा०स०पु०–1, राँची, श्री दिलीप खलखो, पुलिस उपाधीक्षक, झा०स०पु० – 10, (म०व०), होटवार, राँची, सभी टीम प्रबधंक / टीम मैनजर, झा०स०पु० / आई०आर०बी० / एस०एस०आर०बी० / एस०आई०एस०एफ० एवं झा०स०पु०-2, टाटीसिलवे, राँची के आयोजन समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *