sarojani2

झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 : उद्घाटन मैच में आईआरबी ने जामताडा को 2-0 से हराया

यूटिलिटी

Ranchi : आज 18 जून  दिन मंगलवार को 3.30 बजे झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 का उद्घाटन श्री पटेल मयुर कन्हैयालाल, पुलिस उप- महानिरीक्षक, झा स पु , रॉची मुख्य अतिथि के द्वारा विधिवत् किया गया.

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन में सभी वाहिनीयों के खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा टीम कैप्टन के द्वारा शपथ दिलाया गया कि सभी नियमों का पालन करते हुए इसमें सच्ची भावना से भाग लेंगे और अपनी संस्था के यष और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहेगें .

साथ ही जैप-2 के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखण्ड की गीत / देश भक्ति गीत पर नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति किया गया है.

उद्घाटन मैच के फुटबॉल खेल में एस आई आर बी-2, खूंटी एवं आई०आर०बी०- 1, जामताडा के बीच खेला गया है, जिसमें आई आर बी-1, जामताडा 2-0 से जीत हासिल किया गया है.

उक्त उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के आलावे श्री अजीत पीटर डूंगडूंग, समादेष्टा – 1, रॉची, श्री पियुष पाण्डेय, समादेष्टा – 10, (म ), होटवार, राँची, श्री मुकेश कुमार, समादेष्टा – 4, बोकारो, श्री आनन्द प्रकाश, समादेष्टा – 6, जमशेदपुर, श्री विजय आशीष कुजूर, समादेष्टा, आई आर बी – 2, मुसाबानी, श्रीमती एमेल्डा एक्का, एस आ आ बी-2, खूंटी, श्री अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, झा स पु-2, टाटीसिलवे, रॉची, सभी वाहिनियों के टीम प्रबधंक / टीम मैनजर, पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के परिजन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *