रांची : झारखंड अधिविध परिषद (जैक) में सोमवार को स्थापना सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. नामकुम स्थित जैक परिसर में आयोजित समारोह में माध्यमिक, इंटरमीडिएट, इंटर व्यावसायिक, मध्यमा एवं मदरसा परीक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया.
फर्स्ट टॉपर को गोल्ड मेडल के साथ 21 हजार का नकद पुरस्कार, सेकंड टॉपर को सिल्वर मेडल के साथ 15 हजार और थर्ड टॉपर को ब्रॉन्ज मेडल के साथ 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को भी पहली बार पुरस्कृत किया गया, जिसमें माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल हजारीबाग को सम्मानित किया गया. इंटर में बेहतर प्रदर्शन के लिए उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, अति विशिष्ट अतिथि जबकि जेईपीसी के निदेशक आदित्य रंजन, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक शशि प्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.