Jharkhand

Jharkhand : झारखंड में तीन दिनों में आग से हुईं 21 मौतें

झारखण्ड

Jharkhand : झारखंड में पिछले एक सप्ताह में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं. अग्निकांड में अब तक जलकर 21 लोगों की मौत हो गई. इन लोगों की मौत पिछले तीन दिनों में हुई है. राज्य के धनबाद, हजारीबाग, चाईबासा और गुमला जिले में ये घटनाएं हुई हैं.

धनबाद : आशीर्वाद टावर में भीषण आग से 14 की मौत

Jharkhand : कल शाम धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के द्वितीय तल पर भीषण आग लग गई. हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष हैं.

29 जनवरी को हाजरा अस्पताल में हुई थी पांच की मौत

Jharkhand : 29 जनवरी को धनबाद के चर्चित डॉ. सीसी हाजरा अस्पताल में आग लगने से हाजरा परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी थी. मृतकों में डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा और एक अन्य स्टाफ शामिल थे.

हजारीबाग : पुआल में आग लगने से दो बच्चों की मौत

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी में 30 जनवरी को घर में रखे पुआल में आग लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. मरने वाले में साक्षी कुमारी (4) और अविनाश कुमार (3) हैं.

गुमला : सदर अस्पताल के डायलिसिस विभाग में भीषण आग

30 जनवरी को गुमला जिले के जशपुर रोड स्थित गुमला सदर अस्पताल के डायलिसिस विभाग में भीषण आग लग गयी. घटना में कई मशीनें जलकर खाक हो गई.

रांची : विद्यानगर में दुकान में शार्ट सर्किट से पकड़ी आग

30 जनवरी को रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्या नगर में एक आरओ सेंटर रागनी स्टोर नामक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

धनबाद अग्निकांड पीड़ितों ने गुरुद्वारा में लिया आश्रय

Jharkhand : धनबाद अग्निकांड के पीड़ितों ने जोड़ा फाटक स्थित गुरुद्वारा में आश्रय लिया है. यहां 50 से अधिक की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे रात से ही ठहरे हुए हैं. इनके लिए गुरुद्वारे में विशेष लंगर की व्यवस्था भी की गयी है. सुबह चाय-नाश्ता के साथ बच्चों के लिए दूध- बिस्किट और भोजन के साथ दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्रबंधक समिति के सदस्य बोले- फर्ज पूरा कर रहे

गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बस वे अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन परिवारों पर बड़ी विपदा आई है. भगवान से प्रार्थना है कि इन्हें दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर चीख- पुकार

दूसरी ओर धनबाद एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम हाउस में घटना में मारे गए लोगों का शव रखा है. उनके परिजन पोस्टमार्टम पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. चारों ओर चीख पुकार मची है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रोती बिलखती एक महिला ने कहा कि इस विवाह में उनकी बेटी साबित, नाती 7 वर्षीय अमन, चार साल की पोती, उनकी दो बहनें मालती और आशा शरीक होने आई हुई थी. उन्होंने कहा कि घटना में उनकी बेटी, नाती, पोती और दोनों बहनों की मौत हो चुकी है.

नेताओं का आना-जाना लगा

घटना के बाद से ही अस्पताल में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. धनबाद विधायक राज सिन्हा के अलावा जेएमएम नेता विनोद पांडे, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे.

उल्लेखनीय है कि धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की रात सुबोध श्रीवास्तव की बेटी स्वाति की शादी थी. अपार्टमेंट में खूब रौनक थी, लेकिन एक दीये से लगी आग ने उत्सव को मौत के मातम में बदल दिया. शादी तो हुई लेकिन मातम के साए में. इस अग्निकांड में दुल्हन स्वाति की मां, भाई, दादा-दादी समेत एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *