पलामू में 30 लाख की जेवर चोरी का खुलासा, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के अपराधी गिरफ्तार
पलामू : पलामू जिले के लेस्लीगंज में 20 जून की देर शाम हुई 30 लाख रुपये की जेवर चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के अपराधियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने छानबीन के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी इलाके में किराए के मकान में रहकर इस अपराध को अंजाम देने वाले दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुख्य दो अपराधी जो ज्वेलरी लेकर फरार हुए थे, उनकी पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस घटना के बाद पुलिस ने ज्वेलरी चोरी के मामले में तेजी से अनुसंधान करना शुरू किया। इसके साथ ही, मेदिनीनगर शहर और सदर क्षेत्र में हुई तीन सोने की चेन छिनतई की घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया। गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर के लादी इलाके में छापेमारी की गई, जहां रामजीत शर्मा के घर से दो संदिग्ध अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना की पूरी जानकारी मिली, जिससे मामला साफ हो गया।
एसपी ने बताया कि ज्वेलरी चोरी करने वाले दो मुख्य अपराधी सोने-चांदी के आभूषण लेकर अगले दिन फरार हो गए थे, जिससे ज्यादातर चोरी हुई ज्वेलरी अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। एसपी ने यह भी बताया कि पिछले छह महीने से रामजीत शर्मा के घर पर ये अपराधी किराए पर रह रहे थे और समय-समय पर उनके स्थान बदलते रहते थे, लेकिन मकान मालिक ने इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, पुख्ता सूचना तंत्र के कारण पुलिस ने मात्र चार दिनों में सफलता प्राप्त कर ली।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के नातवरम कोंडा निवासी दुर्गा प्रसाद (27) और ओडिशा के गंजम जिले के असका कोराटोली के आवला बलराम (25) शामिल हैं। इन दोनों पर लातेहार के मनिका में भी इसी प्रकार की एक और घटना को अंजाम देने का आरोप है, जहां से चोरी गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ विभिन्न अपराधी मामलों में जांच की पुष्टि की है।
पुलिस ने इस मामले में चोरी गए 135 ग्राम सोने और 1150 ग्राम चांदी के बने हुए जेवर भी बरामद किए हैं। यह बरामदगी पुलिस की तत्परता और मेहनत का परिणाम है।
छापेमारी टीम में लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा, थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक बिक्रम सिंह, शहर थाना से सुबोध कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी सहित सशस्त्र जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से पलामू जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया है और यह साबित हुआ है कि स्थानीय पुलिस की सतर्कता और सशक्त प्रयासों से अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकता है।
