JEE Main 2025 Result : धनबाद के अभिमन्यु टिबड़ेवाल बने State Topper

यूटिलिटी

Ranchi : मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main-2025 सेशन-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है.

झारखंड के अभिमन्यु टिबड़ेवाल ने 99.99% स्कोर कर राज्य में टॉप किया है. वह अब IIT बॉम्बे से बीटेक करना चाहते हैं. इसके अलावा, यश कुमार और साहिल आकाश को 99.98% मिले हैं. लवण्या भाष्कर को 99.73%, अर्णव पांडेय को 99.94% और विनेश को 99.93% मिले हैं. लवण्या भाष्कर गढ़वा की रहनेवाली हैं, जबकि धनबाद के आदित्य मिश्रा को 99.933% मिले हैं.

अभिमन्यु टिबड़ेवाल का बेहतरीन प्रदर्शन

मोंटफोर्ट एकेडमी, राजगंज के छात्र अभिमन्यु टिबड़ेवाल ने JEE Main में शानदार प्रदर्शन हुए, वह NTA द्वारा जारी टॉपर्स की सूची में 22वें स्थान पर हैं. अभिमन्यु ने 10वीं तक की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच से की थी, जहां उन्हें 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए थे.

अभिमन्यु टिबरेवाल ने दी सफलता की टिप्स

उन्होंने कहा, “अपने टीचर्स को फॉलो करें, सफलता निश्चित मिलेगी. जो भी टीचर कहें, उसे पूरा करें और किसी भी टॉपिक का बैकलॉग नहीं छोड़ें. उसे उसी दिन पूरा कर लें.” अभिमन्यु ने अपनी पढ़ाई की दिनचर्या के बारे में भी बताया, “मैं सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक पढ़ाई करता हूं. बीच में दो-तीन ब्रेक भी लेता हूं. सोशल मीडिया में केवल Whatsapp का इस्तेमाल करता हूं, जो मेरे स्टडी मटेरियल के लिए है.”

परिवार में जश्न का माहौल

अभिमन्यु के पिता, अमित टिबरेवाल, जो एक कारोबारी हैं, ने बताया कि अभिमन्यु 16 फरवरी से 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं और इसके बाद वह JEE एडवांस की तैयारी के लिए कोटा जाएंगे. परिवार में अभिमन्यु की सफलता से खुशी का माहौल है. उनकी मां, पूनम टिबरेवाल, गृहिणी हैं और दोनों माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

दो पालियों में हुई थी परीक्षा

JEE Main-2025 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी. रांची में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. NTA द्वारा जारी उत्तर कुंजी पर आपत्ति मांगी गई थी, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है.

JEE Main-2025 की टॉपर्स लिस्ट :

  • यश कुमार – 99.98%
  • साहिल – 99.98%
  • उज्ज्वल आदित्य – 99.98%
  • अर्णव पांडेय – 99.94%
  • आदित्य मिश्रा – 99.93%
  • शौर्य शर्मा – 99.91%
  • तेजस तनय – 99.83%
  • आदित्य भारद्वाज – 99.83%
  • मो इब्राहिम – 99.83%
  • रवि – 99.78%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *