पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी. इस रैली से ही 2024 के लोकसभा का आगाज होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह की रैली भी लोकसभा चुनाव की तैयारी ही है. साथ ही कहा कि अमित शाह के बिहार आने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा.
महागठबंधन की रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी
उमेश कुशवाहा ने आज पार्टी कार्यालय में कहा कि महागठबंधन की रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी। रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी घटक दलों के बड़े लीडर शामिल होंगे. जनता जो चाहती भाजपा हटाओ प्रदेश बचाव, महापरिवर्तन चाहती उसकी शुरुआत यही से होगी.
जदयू एमएलसी के ठिकानों में छापेमारी पर कहा- सरकार का पुराना हथकंडा
उमेश कुशवाहा ने जदयू एमएलसी राधाचरण शाक्य के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर कहा कि यह सरकार का पुराना हथकंडा है. उनसे पूछताछ चल रही है, समय आने पर संबंधित लोग अपराधों से जुड़े कागजात दिखलाएंगे, लेकिन इतना तय है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग सिर्फ वैसे राज्यों में कर रही है जहां भाजपा शासन में नहीं है.