रांची : जेसीआई रांची यूथ की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ के पदाधिकारियों ने माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी और झारखण्ड सरकार की माननीय कृषि मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात कर, जनहित में किये जा रहे उनके प्रयासों के लिए उनका आभार जताया और जेसीआई रांची यूथ की ओर से उन्हें सम्मान्नित किया.
बारी बारी से हुए इस मुलाकात के क्रम में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास और भावी योजनाओं पर चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ घटित घटना पर चिंता जताते हुए महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा हुई. माननीय सांसद और माननीय मंत्री महोदया ने भरोसा दिलाया कि महिला सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर कई लोकप्रिय योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ शहर से लेकर ग्रामीण स्तर की महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.
प्रतिनिधिमंडल में जेसीआई रांची यूथ की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल के अलावा मनीषा सोंथालिया, निषि सराफ, मोनिका गोयनका, वंशिका शर्मा, गुनित सिंह, विनायक शर्मा शामिल थे.