रांची

जेसीआई रांची ने एक्सपो उत्सव के लिए एक्सपो कार्यालय का शुभारंभ

रांची, 21 अगस्त । जेसीआई रांची ने गुरुवार को एक्सपो उत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए रांची में एक्सपो कार्यालय का शुभारंभ किया। एक्सपो ऑफिस का उद्घाटन संस्था के पूर्व अध्यक्ष आनंद धानुका ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि इस वर्ष स्वच्छ एक्सपो की थीम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए अलग से आधुनिक शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, ताकि खासकर महिलाओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया गया कि यह एक्सपो का 28वां संस्करण है, जिसे पिछले 27 वर्षों से लगातार पूर्वी भारत के सबसे बड़े ट्रेड फेयर के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिनमें देश और विदेश के व्यापारी व उद्यमी शामिल होंगे। एक्सपो में होम डेकोर, रियल एस्टेट, ऑटो जोन, आईटी, लेडीज कॉर्नर, फर्नीचर जोन, स्टार्टअप बाजार और फूड कोर्ट जैसे आकर्षक सेक्शन होंगे।

एक्सपो संयोजक सिद्धार्थ जयसवाल और उनकी टीम दीपक पटेल, अनीश जैन, सौरव नरेडी और अभिषेक जैन ने बताया कि आयोजन के सातों दिन अलग-अलग इवेंट होंगे। इनमें फैशन शो, तंबोला, हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, वॉइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, ट्रेजर हंट, पेंटिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन आदित्य जालान व रौनक सोडाणी ने किया। इस दाैरान कार्यक्रम में सनी केडिया, मोहित वर्मा, नवीन गाड़ोदिया, रॉबिन गुप्त, संजय शर्मा, तरुण अग्रवाल, अभिनव गर्ग, समर्थ अग्रवाल, केशू जैन, मोहित बगला समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *