JCI Ranchi

जेसीआई राँची ने किया वेडिंग किट का वितरण

राँची

रांची : जेसीआई राँची समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए हमेशा अग्रसर रहता है और इसी क्रम में 26 फरवरी रविवार को अनगड़ा प्रखंड के राजा डेरा पंचायत में समाजसेवी शिवचरण महतो एवं राजेश महतो के सहयोग से वेडिंग किट का वितरण किया.

15 बच्चियों की होनेवाली है शादी

15 ऐसी बच्चियां जिनकी आनेवाले समय में शादी होने वाली है, उनके बीच  इस किट में शादी एवं शादी के बाद जरूरत पड़ने वाले नए सामान दिए गए.  इन किट में साड़ी, लहंगा, कुर्ती, बेडशीट, आयरन, मिक्सी, मेकअप किट, मसाला डब्बा, कैसरोल, बर्तन सहित 50 से अधिक सामान थे.

जेसीआई अध्यक्ष बोले- खुशी बांटने से मिलती है आत्म संतुष्टि

जेसीआई रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच खुशी बांटने से आत्म संतुष्टि मिलती है, संस्था के सचिव तरुण अग्रवाल का कहना है संस्था भविष्य में भी इस तरीके के कार्य को करती रहेगी.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन गाड़ोदिया, रवि आनंद, संजय मुरारका, अमन पोद्दार, ऋषभ अग्रवाल, अनुभव गाड़ोदिया, ऋषभ जालान व अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *