जेसीआई रांची ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
रांची: जेसीआई राँची ने 15 अगस्त 2025 को राँची के लाबेद गाँव में बच्चों एवं गाँव के निवासियों के साथ मिलकर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह ज्ञात है कि जेसीआई राँची विगत 16 वर्षों से लाबेद गाँव में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहा है।
संस्था के अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने जेसीआई राँची द्वारा लाबेद में बनाए गए स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया एवं देश के सभी नागरिकों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने गाँव के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा स्वतंत्र भारत के उन वीर शहीदों के नाम इस दिवस पर हम सब उनके बलिदान के आगे नतमस्तक है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के द्वारा गाँव के बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया एवं गाँव के लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। गांव के बच्चों के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई।
संस्था के सनी केडिया, सिद्धार्थ जाईसवाल, समर्थ अग्रवाल, हेमंत जैन, आशीष अग्रवाल, मोहित वर्मा, राजेश जैन, रौनक सोडाणी, शुभम साबू, केशू जैन, मेहुल अग्रवाल, मयंक चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे। जेसी अग्निश मित्रा एवं विभोर चौधरी ने इस कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
