रांची : जेबीवीएनएल (JBVNL) राज्य में बिजली चोरी और बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. जेबीवीएनएल बड़े बकायेदारों के खिलाफ 15 फरवरी से सर्टिफिकेट केस दर्ज करायेगा. साथ ही इन पर कार्रवाई की जायेगी. उनका लाइन काटा जायेगा.
केस के बावजूद भी भुगतान नहीं करनेवाले पर वारंट होगा
बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज किये जाने के बावजूद भी जिन लोगों ने भुगतान नहीं किया गया है, उनके खिलाफ वारंट जारी किये जायेंगे. इसमें वैसे बकाएदार शामिल हैं, जो अपना बिजली बिल छह महीने से नहीं दिये हैं या फिर जिनका लाखों बिजली बिल बकाया है. यह निर्देश जेबीवीएनएल के कार्मिशियल जीएम मनीष कुमार ने रविवार को दिया है.
पूरे राज्य में चलेगा एपीटी ड्राइव
जेबीवीएनएल (JBVNL) जीएम ने कहा कि अब पूरे राज्य में बड़े बकायेदारों और बिजली चोरी पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में पूरे राज्य में एपीटी ड्राइव चलाकर बिजली चोरों एवं बकायेदारों पर कार्रवाई की गयी है. 500 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
2 करोड़ से अधिक की वसूली
साथ ही आर्थिक दंड के रूप में 2 करोड़ से अधिक की वसूली की गयी. निदेशक मनीष कुमार ने अपील की है कि सभी लोग बिजली चोरी से बचें. वैसे लोग जिनका बकाया लंबित है, वह जल्द से जल्द बकाया का भुगतान करके लाइन कटने और सर्टिफिकेट केस आदि समस्याओं से बच सकते हैं.
टोल फ्री नंबर 1912 पर लगातार मिल रही शिकायत
JBVNL निदेशक ने कहा कि बिजली चोरी जैसे टोका लगाकर बिजली का उपयोग, बिना मीटर के बिजली का उपयोग आदि शिकायत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर लगातार प्राप्त हो रहे हैं. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. जीएम मनीष कुमार ने कहा कि अब कई तकनीक आ चुके हैं, जिससे बिजली चोरी का पता लगाना आसान हो गया है. विभाग इस पर कार्य कर रहा है.