रांची : रांची लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस ) के उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने शनिवार को रांची समाहरणालय से गिरफ्तार किया . देवेंद्र महतो गुपचुप तरीके से आदिवासी पारंपरिक पोशाक पहनकर समाहरणालय पहुंचे थे. इस दौरान पहले से ही इंतजार कर रही पुलिस की नजर देवेन्द्र पर पड़ी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र नाथ महतो नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे लेकिन नामांकन दाखिल करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में लालपुर इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि कांड संख्या 251/ 21 में देवेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ वारंट जारी था. पूर्व में आंदोलन को लेकर यह मामला दर्ज किया गया था.