Agrasen

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में मनाई गई जन्माष्टमी

राँची

रांची : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 6 सितम्बर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव अत्यन्त उत्साह के साथ भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया . इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया . रंग बिरंगे बैलूनों की कलामक्तक व विद्युत की रंगीन लड़ियों से रोशनी बिखेर रही थी साथ ही इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान हनुमान जी एवम शिव परिवार का भी विषेश श्रृंगार किया गया .

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां भक्तों का मन मोह रही थी . मुख्य आकर्षण था रजत झूले पर मधुर मुस्कान के साथ विराजमान लड्डू गोपाल का दिव्य दर्शन  , रजत झूले की कलात्मतक व सजावट को भक्तगण निहारकर धन्य हो रहे थे .

रात्रि 8:30 बजे से ही भक्तों की😭 अपार भीड़ मन्दिर पहुंचने शुरू गई तथा 9 बजे से श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया .

बस इतनी तमन्ना है हे श्याम तुम्हें देखूं

कन्हैया बांसुरी वाले तुम्हारी याद  आती है

कन्हैया एक बर सुनादे तेरी बांसुरी

छोटी छोटी गैयां छोटे छोटे ग्वाल  

इत्यादि भजनों की गंगा में भक्तगण गोते लगाते रहे . इस अवसर पर लड्डू गोपाल को माखन मिश्री , केसरिया पेड़ा, नारियल बर्फी , पंजीरी , फल , मेवा , चॉकलेट , एवम कलाकंद से बना हुआ केक का भोग लगाया गया .

रोहिणी नक्षत्र में रात्रि 12 बजते ही मन्दिर परिसर ढोल नगाड़े , घंटा घड़ियाल व शंख ध्वनि से गूंज उठा , भक्तगण “नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की” की धुन पर झूम उठा साथ ही महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया .

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , अशोक लाठ , प्रमोद बगड़िया , विकाश पाड़िया, नितेश लाखोटिया , विवेक ढांढनीयां, अमित जलान , गौरव परसरामपुरिया का सहयोग रहा .

यह जानकारी सुमित पोद्दार

मीडिया प्रभारी ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *