जमशेदपुर के पुलिस कर्मियों ने ली मतदान की शपथ

यूटिलिटी

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मंगलवार को कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई. इस समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग भी उपस्थित थे.

शपथ ग्रहण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को लोकतंत्र में मताधिकार की महत्ता पर जोर देते हुए जागरूक मतदाता बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों, विशेषकर पुलिस बल के कर्मियों का दायित्व है कि वे मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना और नागरिकों को चुनाव में भागीदारी के प्रति जागरूक करना था. इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने मतदान के महत्व को समझते हुए ईमानदारी से मतदान करने की शपथ ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *