जमशेदपुर : स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने सावन की दूसरी सोमवारी पर पत्नी सुधा गुप्ता के साथ मंदिर पहुंचे.इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डिमना स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी को पूजा कराया.
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सावन का महीना पवित्र महीना होता है.बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद सब पर बना रहे, सब खुशहाल रहे यही प्रार्थना है. झारखंड बाबा की नगरी है. भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं. सावन के महीने में भोलेनाथ के नाम का जाप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. हमें गर्व है कि हम बाबा नगरी में रहते हैं.भोले शंकर की पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है.