रांची : टाइगर जयराम महतो की पार्टी को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से मान्यता मिल गयी है. इसके बाद गैर राजनीतिक संगठन झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस ) अब ”झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा” (जेएलकेएम ) के नाम से जानी जायेगी. जेएलकेएम पार्टी का रजिस्ट्रेशन नंबर 56/042/42024 है.
पार्टी निबंधन के बाद जयराम महतो ने एक सूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि जो भी इस राजनीतिक दल से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे अपनी दावेदारी विधानसभा सीट के साथ कर सकते हैं. आवेदन फार्म प्रधान कार्यालय धनबाद से प्राप्त किया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद संगठन ने राजनीतिक दल के रूप में निबंधन कराने की घोषणा की थी, जिसे चुनाव आयोग से मान्यता मिल गयी. इसी के साथ ”झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा” का झारखंड में एक नये क्षेत्रीय दल के रूप में उदय हो गया है.