sushil modi jee

जयराम रमेश कांग्रेस की वापसी का सपना न देखें : सुशील मोदी

बिहार

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले साल तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और बिहार-केरल सहित पूरे देश में टूटते-बिखरते इंडी गठबंधन के बाद भी यदि जयराम रमेश 2004 की तरह कांग्रेस की सत्ता में वापसी की आस लगाये हैं, तो वे धरती पर नहीं, बल्कि मूर्खों के स्वप्न लोक (फूल्स पाराडाइज) में जी रहे हैं.

उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि आज की भाजपा वाजपेयी युग की कमजोरियों से सबक लेकर 370 सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करने वाली है. कांग्रेस भी 2024 की भाजपा की ताकत समझ चुकी है. इसलिए सोनिया गांधी चुनाव लड़ने से कतरा कर राज्यसभा पहुंच गईं. जयराम रमेश किसे धोखे में रखना चाहते हैं?

सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जहां एक तरफ गरीबों को पक्के मकान, शौचालय, पांच किलो मुफ्त अनाज, महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि और सवा लाख युवाओं को स्टार्ट-अप के जरिये विकास से जोड़ा, वहीं सोशल इंजीनियरिंग और सामाजिक न्याय की दिशा में भी मील के पत्थर लगाये.

मोदी ने कहा कि धारा-370 से मुक्ति, वन रैंक-वन पेंशन, तीन तलाक प्रथा पर रोक और अयोध्या में श्री राम जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण जैसे जो काम वाजपेयी-सरकार नहीं कर पायी थी, उसे भी मोदी-सरकार ने पूरा किया. आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस वाली एनडीए सरकार से कांग्रेस क्या मुकाबला कर पाएगी, जिसके दस साल में एक तरफ 2 जी, कोल ब्लाक और राष्ट्र मंडल खेल तक में घोटाले होते रहे तो दूसरी तरफ हर बड़े शहर में सीरियल ब्लास्ट सैंकड़ों लोग की जान लेते रहे. जनता उस भयानक दौर में नहीं, पीएम मोदी में अपना सुरक्षित भविष्य देख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *