रांची : बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना में डुमरी विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. यह प्राथमिकी चोरी, सरकारी काम में बाधा डालने, अवैध कब्जा और रंगदारी को लेकर हुई है. यह मामला ढोरी में सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस उक्त जगह को अवैध कब्जा से खाली करवा दिया है.
क्या है मामला ?
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार बीते देर रात सूचना मिली की डी 02 क्वार्टर में रहने वाले प्रशिक्षु कर्मचारियों का सामान हटा कर घर में अवैध कब्जा किया जा रहा था. जिसके बाद देर रात सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी समेत जिला पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान विधायक जयराम महतो और पुलिस अधिकारियों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग की भीड़ को तितर बितर किया.