रांची: उम्मीद फाउंडेशन की ओर से 5 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम आड्रे हाउस में अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा. समारोह में विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और कोचों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
इस आयोजन से पहले शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा मोमेंटो का अनावरण किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रितेश उरांव ने कहा, “यह मोमेंटो स्वाभिमान और खेल प्रेमियों के सम्मान का प्रतीक है. 5 जनवरी को आड्रे हाउस खेल और खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.”
फाउंडेशन के संस्थापक सचिव निरंजन भारती ने बताया कि इस बार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुदीप्तो कुमार सोनू शामिल होंगे.
खिलाड़ियों को पांच श्रेणियों में मिलेगा सम्मान
फाउंडेशन के खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिर्धा ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों को पांच अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. उन्होंने बताया, “हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. संस्था का उद्देश्य खिलाड़ियों के सम्मान को बनाए रखना और उनकी उपलब्धियों को सराहना देना है.” महिला विंग की अध्यक्ष संगीता तिर्की ने इस आयोजन को महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा, “इस प्रकार के खेल सम्मान कार्यक्रम महिला खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं. भविष्य में भी हम ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे.”
प्रदेश अध्यक्ष सोनू खालको ने कहा, “झारखंड में असीम खेल प्रतिभाएं हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की जरूरत है. उम्मीद फाउंडेशन इन्हें निखारने की दिशा में कार्य कर रहा है. कल होने वाले समारोह में खिलाड़ियों से उनके विकास और प्रशिक्षण पर फीडबैक भी लिया जाएगा.”
खेल और समाज के लिए प्रयासरत उम्मीद फाउंडेशन
उम्मीद फाउंडेशन झारखंड के खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्यरत है. फाउंडेशन का उद्देश्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सराहना देना और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को समाज के सामने लाना है. प्रेसवार्ता में फाउंडेशन के अन्य सदस्यों शंकर दुबे, विनोद तिर्की, अनिरुद्ध पांडे, अनिल मिश्रा, महेंद्र खालको, अजय करकेटा, अभिषेक मिश्रा, मुकेश भगत, सूरज टोप्पो, पंकज कुशवाहा, विक्की करमाली, स्मिता तिर्की, विशाल भारद्वाज, और मुन्ना टोप्पो सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.