रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर सात अप्रैल को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. वहां से महतो के पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा. इसके बाद हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि के लिए लाया जाएगा. यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने दी.
जगरनाथ महतो का पैतृक गांव अलारगो में होगा अंतिम संस्कार
राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता और उत्पाद विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह सात बजे विशेष विमान से चेन्नई से रांची लाया जाएगा. एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को झामुमो कार्यालय हरमू ले जाया जाएगा.
अलारगो से भंडारीदह के दामोदर घाट तक शव यात्रा निकाली जाएगी
झामुमो कार्यालय से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव अलारगो ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा. अलारगो से भंडारीदह के दामोदर घाट तक शव यात्रा निकाली जाएगी. स्व. जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, चम्पई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, रामेश्वर उरांव, सत्यानन्द भोक्ता समेत कई विधायक और महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल होंगे.