JAC ने मैट्रिक और इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया
रांची : झारखंड के मैट्रिक और इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
मैट्रिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 से 29 अगस्त और इंटर की परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षाएं दो पाली में होंगी—पहली पाली सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 से 8 सितंबर के बीच संबंधित स्कूलों में संपन्न होंगी। प्रैक्टिकल अंकों को 3 से 9 सितंबर के बीच वेबसाइट पर अपलोड करना होगा और एक प्रति 12 सितंबर तक JAC कार्यालय में जमा करनी होगी।
इस वर्ष मैट्रिक और इंटर में कुल 7,83,711 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें क्रमशः 91.71% और 95.62% सफल हुए। असफल या मार्जिनल अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए ही सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। JAC अध्यक्ष नटवा हांसदा के अनुसार, इस बार करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
एडमिट कार्ड 18 अगस्त से JAC की आधिकारिक वेबसाइट **[www.jac.jharkhand.gov.in](http://www.jac.jharkhand.gov.in)** से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
