रांची : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होने वाली है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jac) की ओर से परीक्षा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस साल की परीक्षा राज्यभर में बनाए गए 14 सौ केंद्रों में ली जाएगी.
जैक (Jac) की ओर से दिशा- निर्देश जारी
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उनके स्कूल, कॉलेजों से दिए जा चुके हैं. परीक्षा आयोजन को लेकर जैक की ओर से सभी जिलों और परीक्षार्थियों के दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जैक ने 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बदलाव किया है.
24 को सरहुल, इस दिन की परीक्षा 25 को
यह बदलाव सरहुल पर्व को लेकर किया गया है. इस दिन झारखंड में सरहुल पर्व मनाया जाता है. 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च को ली जाएगी. वहीं इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी. परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जैक ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर का निर्धारण किया है.
मैट्रिक का प्रखंड व इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर
मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाया गया है, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली और इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं, जहां मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षा होगी.
रांची में 159 केंद्रों में होगी परीक्षा
रांची में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए 159 केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 102 और इंटर की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में लगभग 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. रांची जिले में इस वर्ष मैट्रिक से अधिक परीक्षार्थी इंटर में हैं.
1400 केंद्रों पर करीब आठ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 1400 केंद्रों पर होगी. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले साल 1936 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं, इस साल करीब आठ लाख परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख और इंटर की परीक्षा में करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
डीसी ने केंद्राधीक्षकों से कहा- कदाचार की सूचना न मिले
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. औचक निरीक्षण में अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता, ओआरएस घोल रखने का निर्देश दिया गया है.
15 जून तक रिजल्ट जारी होने की संभावना
जैक के सचिव एमके सिंह ने बताया कि इस बार जैक ने परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी होने तक का शेड्यूल निर्धारित किया है. साथ ही इस शेड्यूल का पालन करने की हर कोशिश की जा रही है. इस साल जो शेड्यूल तय किया गया है, उसके मुताबिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल माह में शुरू होगा, जबकि 15 जून, 2023 तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.