रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को विषय में बदलाव करने का मौका दिया है. जैक ऐसा पहली बार कर रहा है जब परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से पहले अपने विषय में बदलाव कर सकते हैं.
JAC : विषय में बदलाव को लेकर 24 जनवरी तक का मौका
जैक नोटिफिकेशन के अनुसार गुरुवार से मैट्रिक और शुक्रवार से इंटर की परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थी अपने विषय में बदलाव कर सकेंगे. विषय में बदलाव को लेकर मैट्रिक के परीक्षार्थियों को 23 जनवरी तक का मौका दिया गया है. वहीं, इंटर के विद्यार्थियों को 24 जनवरी तक का मौका दिया गया है. विद्यार्थी अपने विषयों में बदलाव वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से करेंगे.
JAC : एडमिट कार्ड जारी होने से पहले कर सकेंगे बदलाव
जैक (JAC) ने बताया है कि परीक्षार्थियों को यह मौका एडमिट कार्ड जारी होने से पहले तक दिया गया है. मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी तरह से विषय में बदलाव नहीं किए जा सकेंगे.
जैक (JAC) के सेक्रेटरी बताया- आदेश जारी कर दिया गया
जैक (JAC) के सेक्रेटरी महीप कुमार सिंह ने बताया कि यह आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी स्कूलों के प्रधान को बताया गया है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए जो फॉर्म भरे गए हैं, उसके कंसोलिडेटेड लिस्ट और चालान की कॉपी 25 जनवरी तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) के ऑफिस में जमा करना है.