JAC Class 10th Paper Leak: झारखंड में पहली बार मैट्रिक का पेपर लीक, साइंस और हिंदी की परीक्षा रद्द

यूटिलिटी

18 और 20 फरवरी को हुई परीक्षा रद्द

रांची: झारखंड में पहली बार मैट्रिक की परीक्षा में पेपर लीक के बाद 2 विषय की परीक्षाओं को रद्द किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में साइंस और हिन्दी का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अब बोर्ड ने हिंदी और विज्ञान के पेपर को रद्द करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि JAC बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फैसला प्रश्न पत्र और वायरल हो रहे पेपर का मिलान करने के बाद लिया है. वहीं झारखंड के इतिहास में पहली बार 10वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद बाद अब विपक्ष हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है.

वहीं इस मामले के बाद जैक अध्यक्ष ने कोडरमा और गिरिडीह उपायुक्त को जांच करने का आदेश दिया है. बोर्ड ने चौबीस घंटे के अंदर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. वहीं सोशल मीडिया से जुड़े पोर्टल से पूछताछ हो रही है. जैक अध्यक्ष एन हांसदा ने कहा कि पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया. 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *