आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट : शेखर जायसवाल ने जीता एकल व युगल ख़िताब
जमशेदपुर:
एनआईटी कैंपस स्थित टेनिस कोर्ट्स में चल रहे आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन पुरुष 30+ वर्ग के एकल एवं युगल मुकाबले के फाइनल खेले गए।
एकल फाइनल में भारत के शेखर जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेमा नौरबू को 3-6, 6-4, 10-6 से पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया। वहीं युगल वर्ग में भी जायसवाल ने दमदार खेल दिखाया। शेखर जायसवाल और गोविंद मौर्य की जोड़ी ने पेमा नौरबू और अभिषेक यादव की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
विजेताओं और उपविजेताओं को झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र, पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों, अतिथियों और आयोजन समिति का आभार जताया। उन्होंने एनआईटी प्रबंधन को मैदान उपलब्ध कराने, कोल इंडिया को प्रायोजन देने और झारखंड सरकार को टेनिस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा—
“यदि इन संस्थानों का सहयोग न मिले तो झारखंड में टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं।”
