फेडरेशन चैंबर में सामान्य और स्लीपर कोच की संख्या में वृद्धि को जरूरी बताया

यूटिलिटी

रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के रेलवे उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य तथा रेलवे उप समिति के चेयरमेन नवजोत अलंग ने कहा कि रांची कामांख्यां ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जाना आवश्यक है क्योंकि यह ट्रेन नॉर्थ इस्ट को जोडने के लिए एकमात्र ट्रेन है और यहां से कामाख्या के लिए फ्लाईट की भी सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को होनेवाली कठिनाईयों को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वातानुकूलित कोच के बजाय प्रमुख ट्रेनों में सामान्य और स्लीपर कोच की संख्या बढाई जानी चाहिए ताकि आमजन और मध्यम वर्गीय लोग आरामदायक सफर का आनंद ले सकें। हटिया स्टेशन का डेवलपमेंट वर्क अब तक स्टार्ट नहीं होने पर भी उन्होंने चिंता जताई और जल्द कार्य आरंभ करने को जरूरी बताया।

चर्चाओं के क्रम में हुए निर्णयों के उपरांत चैंबर द्वारा डीआरम को पत्राचार कर, सभी मांगों पर कार्रवाई का आग्रह किया गया। मुख्यतः रांची, हटिया, मुरी और नामकोम स्टेशन पर यात्रियों के लिए कुर्सियों की संख्या बढाने, तुलीन और कोटशीला स्टेशन पर पंखे तथा वाटर कूलर की पर्याप्त संख्या बढाने, कुलियों के रेट चार्ट बोर्ड का स्टेशन पर अधिष्ठापन करने, परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का प्रचार प्रसार करने, हटिया दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन सामान्य तौर पर करने, गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने, अनंतपुर छोर की तरफ डेवलपमेंट कार्य में तेजी लाने तथा डीआरयूसीसी की बैठकों का नियमित आयोजन करने की मांग की गई।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने रांची से रायपुर और रांची से पुरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आरंभ करने की बात कही। यह भी कहा कि सभी वर्ग के लोग इस ट्रेन में सफर कर सकें, इसके लिए आवश्यक है कि वंदे भारत ट्रेन के किराये में कमी की जाय। साथ ही उन्होंने संपर्कक्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक करने को जरूरी बताते हुए कहा कि जयपुर की सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई होती है।

बैठक में यात्री रेल सुविधा पर सदस्यों ने चर्चा करते हुए रांची बनारस एक्सप्रेस को वाया लोहरदगा टोरी (सप्ताह में तीन दिन) का विस्तार लखनउ तक करने, रांची नई दिल्ली राजधानी का परिचालन सप्ताह में तीन दिन वाया बरकाकाना, रांची वाराणसी वंदे भारत का परिचालन सप्ताह में तीन दिन वाया बरकाकाना, हजारीबाग मार्ग से करने, रांची से रामगढ, हजारीबाग कोडरमा तथा रांची से जमशेदपुर ईएमयू ट्रेन का परिचालन करने तथा डिब्रूगढ देवघर (साप्ताहिक) का विस्तार रांची तक करने की मांग की गई।

आज की बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, डीआरयूसीसी सदस्य तथा रेलवे उप समिति के चेयरमेन नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, रोहित पोद्दार, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सदस्य मुकेश पांडे, सुनिल कालरा, महेंद्र जैन, अमित तोसावर, राजीव चौधरी, विजय शंकर, मनोज मिश्रा, अल्तमस आलम, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *