रांची

रांची से ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच राज्यों में की कार्रवाई

रांची/नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश के पांच राज्यों में चलाए गए एक बड़े संयुक्त अभियान के तहत आतंकी संगठन से जुड़े पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में झारखंड की राजधानी रांची से पकड़े गए अशहर दानिश को इस नेटवर्क का मुख्य समन्वयक बताया जा रहा है।

स्पेशल सेल के अनुसार, दानिश कथित रूप से पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर के संपर्क में था और देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने में जुटा था। अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपी उसे ‘सीईओ’ (CEO) कोडनेम से बुलाते थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दानिश काफी समय से भारत विरोधी साजिशों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। ये आपस में सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए लगातार संपर्क में रहते थे। छापेमारी के दौरान एजेंसियों ने इनके संपर्क में रहे कई अन्य संदिग्धों की भी पहचान की है, जिनकी तलाश अब जारी है।

जल्द हो सकते हैं और खुलासे

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं और उम्मीद है कि इनके संगठनों, कार्यशैली और सहयोगियों को लेकर जल्द और खुलासे हो सकते हैं।

एजेंसियां अलर्ट पर

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। देश के खिलाफ किसी भी संभावित साजिश को विफल करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *