मंत्री दीपिका से मिला आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल

यूटिलिटी

रांची :  कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को फोर्टिफिकेशन विषय को लेकर मिला. प्रतिनिधियों ने हार्वेस्टप्लस के बायो-फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झारखंड राज्य में जेएसएलपीसी तथा आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से प्रभावी रूप से बायो फोर्टिफिकेशन प्रोग्राम को कार्यान्वित किया जा रहा है. मंत्री ने इस उल्लेखनीय पहल की सराहना की व आश्वासन दिया कि उनके मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के परिवारों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक समर्थन प्रदान किया जाएगा.

गौरतलब है कि हार्वेस्टप्लस का बायो-फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम पीवीटीजी एवं अत्यंत गरीब समुदायों के बीच एसएचजी मॉडल के माध्यम से काम करता है. इसमें तीन महत्वपूर्ण फसलों कैल्शियम समृद्ध मड़ुआ, आयरन युक्त बाजरा तथा जिंक समृद्ध गेहूं के उत्पादन एवं उपभोग को प्रोत्साहित किया जाता है. जैव प्रबलित फसलों में जलवायु प्रतिरोधक क्षमता के साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्वों की प्रचुरता होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *