साई क्रिकेट कोचिंग मोराबादी के इरफान उमर का मुंबई रणजी टीम में चयन
आईएसपीएल में भी 16.50 लाख में हुई खरीद, कोच माणिक घोष के शिष्य रहे खिला
Ranchi : रांची के साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर, मोराबादी के खिलाड़ी इरफान उमर का चयन मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है। इरफान पिछले आठ वर्षों से कोच माणिक घोष के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं और साई मोराबादी से कई लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
इरफान ने इस साल मुंबई प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई रणजी टीम ने 9.25 लाख रुपये में उनका चयन किया, वहीं आईएसपीएल (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) में भी 16.50 लाख रुपये में उन्हें खरीदा गया है।
उनकी इस उपलब्धि पर कोच माणिक घोष, साई मोराबादी के सभी खिलाड़ी और दोस्त शाहिद खान ने उन्हें बधाई दी तथा आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी
