झारखंड में इंसानियत बनाम राजनीति: घायल को अस्पताल भेजने पर इरफान अंसारी और बाबूलाल मरांडी के बीच जुबानी जंग
रांची, 18 जुलाई 2025 – झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। विवाद की शुरुआत एक घायल व्यक्ति को ऑटो से अस्पताल पहुंचाने की घटना से हुई, जिसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने मंत्री पर सवाल उठाया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “राजनीति के लिए इंसानियत का गला न घोंटिए।”
इरफान अंसारी ने कहा कि जब मौके पर एंबुलेंस 25 मिनट देर से आती, तब उन्होंने घायल को पहले एक ऑटो और फिर अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल से भाजपा कार्यकर्ता गुजरे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। मंत्री ने भाजपा और बाबूलाल मरांडी पर घटिया राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि “इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है, और उस पर राजनीति सबसे बड़ा पाप।”
