रांची : भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जामताड़ा विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने आदिवासी महिला सीता सोरेन को ‘रिजेक्टेड माल’ बोला है. यह केवल सीता सोरेन का अपमान नहीं, बल्कि झारखंड की बहनों और बेटियों का अपमान है. यह भारत की नारी शक्ति का अपमान है. यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शर्म आती है तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर निकाल देना चाहिए.
सीता सोरेन पर अमर्यादित बयान से कांग्रेस की महिला विरोधी सोच उजागर: अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने सीता सोरेन पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान का घोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की है. महिलाओं के लिए कांग्रेस की क्या सोच है कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के बयान से स्पष्ट हो गया है. कांग्रेस महिला और युवा विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन में महिलाओं के लिए ओछी मानसिकता हमेशा से रही है, जिसको कांग्रेस के इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर स्पष्ट कर दिया है.
अन्नपूर्णा ने कहा कि यदि सच में कांग्रेस महिलाओं की इतना ही चिंता करती है तो कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इरफान अंसारी का टिकट वापस ले लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी से भी इरफान अंसारी के बयान का जवाब मांगा. अन्नपू्र्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के अमर्यादित बयान का महिलाओं से विरोध करना चाहिए. ऐसी ओछी मानसिकता वाले लोगों को और ऐसे मंत्री को हटाना चाहिए लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करती है.