रांची

आईपीएस इंद्रजीत महथा को रांची डीआईजी कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार देखने का आदेश रद्द

रांची, 16 जुलाई । झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के डीआईजी कार्यालय का जो अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था, उसे रद्द कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया।

गौरतलब है कि 15 जुलाई को एक आदेश के तहत इंद्रजीत महथा को रांची रेंज डीआईजी कार्यालय के सात विशेष मामलों को देखने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसमें शामिल कार्य निम्नलिखित थे:

  • एसीपी (Assured Career Progression)
  • एमएसीपी (Modified ACP)
  • विभागीय जांच एवं विभागीय कार्यवाही
  • अपील व अभ्यावेदन
  • अभियोजन स्वीकृति आदेश
  • हाईकोर्ट से संबंधित रिट याचिकाएं

अब पुलिस मुख्यालय द्वारा इस आदेश को निरस्त किए जाने के बाद, इंद्रजीत महथा इन कार्यों से मुक्त हो जाएंगे और इनकी जिम्मेदारियां किसी अन्य अधिकारी को सौंपी जाएंगी।

यह आदेश झारखंड पुलिस प्रशासनिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन का संकेत देता है और आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल की संभावना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *