आईपीएल 2024 : गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया

यूटिलिटी

अहमदाबाद : मोहित शर्मा के 25 रन देकर तीन विकेट और उसके बाद साई सुदर्शन के 45 रन तथा डेविड मिलर की नाबाद 44 रनों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

गिल को मार्कंडेय ने समद के हाथों कैच आउट कराया

गुजरात की ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट लिये 36 रन जोड़े. ऋद्धिमान साहा 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेली. साहा को पांचवें ओवर में शाबाज ने कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल 28 गेंदों मे दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये. गिल को मार्कंडेय ने समद के हाथों कैच आउट कराया. साई सुदर्शन ने टीम के लिये 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाये. सुदर्शन को 17वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने अभिषेक के हाथों कैच आउट कराया.

विजय शंकर 14 रन बनाकर नाबाद रहे

डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज में 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये. विजय शंकर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया. गुजरात टाइंट्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद, मयंक मार्कंडेय ओर पैट कमिंस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया. इससे पहले अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा की 29-29 रनों की पारियों सहित टीम प्रयास के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है.

एडन मारक्रम ने 17 रन बनाये

आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत के तहत पहले विकेट लिये 34 रन जोड़े. उमरजई ने पांचवें ओवर में मयंक को 16 रन पर आउटकर हैदराबाद को पहला झटका दिया. उसके बाद सातवें ओवर में नूर अहमद ने ट्रैविस को 19 रन पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद जो भी बल्लेबाज पिच आये उन्होंने तेजी से के साथ रन बटोरे. अभिषेक शर्मा ने 20 गेदों में दो चौके और दो छक्कों के साथ 29 रनों की पारी खेली. एडन मारक्रम ने 17 रन बनाये. हाइनरिक क्लासन 13 गेंदों में 24 रन और शाहबाज अहमद 20 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुये.

अब्दुल समद 14 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली. समद आखिरी गेंद पर रनआउट हुये. कप्तान पैट कमिंस दो रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जायंट्स की ओर से मोहित शर्मा ने तीन विकेट लिये. अजमतउल्लाह उमरजई, उमेश यादव,राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *