IPL-2024 का आगाज आज, नये कप्तान के साथ चेन्नई की बेंगलुरू से भिड़ंत

यूटिलिटी

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज आज होने जा रहा है. आज का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पहले टाइटल का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. पहली बार चेन्नई के किसी सीजन की शुरूआत नये कप्तान के साथ हो रही है.

मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:30 बजे होगा. IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी आज शाम मैच के शुरू होने से कुछ देर पहले 6:30 बजे शुरू होगी. इसमें टाइगर श्राफ समेत कई बालीवुड के सितारे परफार्म करते दिखेंगे.

CSK की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी. इससे पहले टीम 8 बार ऐसा कर चुकी है. टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 (2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023) टाइटल जीते हैं.

ओपनिंग मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह युवा ऋतुराज गायकवाड को नया कप्तान बनाया गया है. फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने साफ किया है कि धोनी बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे. जहां एक तरफ CSK लीग की सबसे सफल टीम है, वहीं दूसरी तरफ RCB एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. चेन्नई हेड टु हेड में भी बेंगलुरु पर भारी रही है. अब तक दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं.इसमें 20 बार चेन्नई और 10 बार बेंगलुरु को जीत मिली है. जबकि एक मैच नो रिजल्ट रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *