जयपुर : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने फाफ डु प्लेसिस (44 गेंद, 55 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 54 रन) के अर्द्धशतकों के बाद वेन पार्नेल (10/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से रौंद दिया.
आरसीबी ने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा
आरसीबी ने रॉयल्स के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 59 रन पर सिमट गयी. डु प्लेसिस और मैक्सवेल के अर्द्धशतकों ने जहां आरसीबी की पारी को संबल दिया, वहीं अनुज रावत ने अंत में 11 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
रॉयल्स ने पहले तीन विकेट सात रन पर गंवा दिये
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने पहले तीन विकेट सात रन पर गंवा दिये और वह इन झटकों से कभी उभर नहीं सकी. शिमरन हेटमायर ने 19 गेंद पर रॉयल्स के लिये सर्वाधिक 35 रन बनाये, जबकि टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
इस विशालकाय जीत के बाद आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गयी है, जबकि रॉयल्स इतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है.
आरसीबी की धीमी शुरुआत, डु प्लेसिस और मैक्सवेल का सहारा
आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की. विराट कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेलीं. सवाई मानसिंह स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष करने के बाद कोहली 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इस झटके के बाद हालांकि आरसीबी को डु प्लेसिस और मैक्सवेल की अर्द्धशतकीय साझेदारी का सहारा मिला.
संयमित रहे प्लेसिस, मैक्सवेल बड़े शॉट लगाते रहे
डु प्लेसिस ने जहां संयम के साथ बल्लेबाजी की, वहीं मैक्सवेल समय- समय पर जोखिम उठाकर बड़े शॉट लगाते रहे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी हुई जिसने काफी हद तक आरसीबी को पारी को पटरी पर ला दिया.
15वें ओवर में प्लेलिस ने अपने हाथ खोले
डु प्लेलिस ने अंततः 15वें ओवर में केएम आसिफ को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले, हालांकि दो गेंद बाद वह पवेलियन लौट गये. अगले ही ओवर में ऐडम ज़ैम्पा ने महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को भी पवेलियन भेज दिया.
मैक्सवेल ने छक्का जड़ अर्द्धशतक पूरा किया
मैक्सवेल ने छक्का जड़कर 30 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 18वें ओवर में पवेलियन लौट गये. रॉयल्स मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद आरसीबी को 160 रन पर रोक सकती थी, लेकिन रावत ने ऐसा नहीं होने दिया.
रावत ने 29 रन बनाकर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया
संदीप शर्मा को चौका लगाकर खाता खोलने वाले रावत ने 11 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 29 रन बनाकर रॉयल्स के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया.
जैम्पा ने दो विकेट लिये, चहल कोई विकेट हासिल नहीं कर सके
रॉयल्स के लिये जैम्पा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया. आसिफ ने भी दो विकेट चटकाये, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिये. पिछले मैच में रॉयल्स की जीत के नायक रहे युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 37 रन दिये और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ.