जेएससीए में इंट्रा क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन, विजेता हुए सम्मानित

यूटिलिटी

Ranchi : जेएससीए में चल रहे इंट्रा क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट-2024 का समापन हो गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 11 वर्ष से लेकर 55 से अधिक आयु वर्ग में महिला व पुरूष खिलाड़ियों सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के कुल 12 श्रेणियों में हिस्सा लिया. विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद विजय हांसदा और आईजी सुदर्शन

मंडल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया. मौके पर जेएससीए के बैडमिंटन कोच बिरेंद्र शर्मा, मैच रेफरी मनोज तिवारी, क्लब के वरीय सदस्य गुरूदयाल सिंह नामधारी, पुरुषोत्तम कुमार,रूद्रदेव कुमार, आशीष सिन्हा, प्रेम तिवारी, दयानंद एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.

परिणाम:

1. अंडर- 11, ब्वायज

  • विनर-नलीन डांग
  •  रनर-अक्षत सहाय

2. अंडर-15, गर्ल्स

  • विनर-प्रेरणा सोम
  •  रनर-श्रेष्ठा विद्यार्थी

3. अंडर-19, ब्वायज

  • विनर-देवांश अग्रवाल
  •  रनर-रोहन शरण

4. अंडर-19, गर्ल्स

  • विनर-प्रेरणा  सोम
  •  रनर-अवनी सेरावगी

5. ओपन-सिंग्लस, गर्ल्स

  • विनर-अवनी सरावगी
  •  रनर-प्रनीता सिंह

6. ओपन- सिंगल्स, ब्वॉयज

  • विनर-देवांश अग्रवाल
  •  रनर-केसी निखिल

7. ओपन- ब्वॉयज, डबल्स

  • विनर-साकेत सिंह, आदित्य कुमार
  • रनर-अमन कुमार, अभिनीत कुमार

8. ओपन- मिक्स डबर्ल्स

  • विनर-राहुल, सुनीता
  • रनर-अभिनीत, अमानी

9. मेंस सिंगल्स (35 प्लस एज ग्रुप)

  • विनर- डा. कृष्ण चांद
  • रनर-नीताई सोम

10. मेंस डबर्ल्स (35 प्लस एज ग्रुप)

  • विनर-जेपी राव, डा. कृष्ण चांद
  • रनर-राहुल कुमार, मुकूल प्रसाद

11. मेंस सिंगल्स (45 प्लस एज ग्रुप)

  • विनर-जेपी राव
  • रनर-गुरूदयाल सिंह नामधारी

12. मेंस डबल्स (45 प्लस एज ग्रुप)

  • विनर-एस बासु, संतोष पांडेय
  • रनर-गुरूदयाल सिंह नामधारी, बीके डाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *