रांची : जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) रांची और इंडियन एसोसिएशन फॉर वुमेन स्टडीज (आईएडब्लूएस) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन फादर माइकल वान डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल ऑडिटोरियम में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मासिक धर्म स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर एक व्यावहारिक विचार के साथ हुई. कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण की भावना को प्रेरित करती ऑस्कर पुरस्कार विजेता डाक्यूमेंट्री “पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस” की स्क्रीनिंग हुई, जो ग्रामीण भारत में मासिक धर्म के जुड़े सोच और इससे सम्बंधित स्वच्छता जागरूकता के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डालती है.
हम सभी को अपने कार्यों के माध्यम से लैंगिक समानता का समर्थन करना चाहिए
कार्यक्रम की शुरुआत में एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने लैंगिक समानता और सामाजिक समावेशन के महत्व पर जोर देते हुए एक संबोधन दिया. उन्होंने कहा, “महिलाओं की उपलब्धियों और गुणों को पहचानना और उनका जश्न मनाना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें महिलाओं के सहनशीलता की भी गहरी समझ होनी चाहिए और हम सभी को अपने कार्यों के माध्यम से लैंगिक समानता का समर्थन करना चाहिए.”
महिला सशक्तिकरण से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आर्थिक स्थिरता और समग्र सामाजिक कल्याण
उन्होंने समाज में अंतर्निहित रूढ़िवादिता की चुनौती को भी संबोधित किया और महिलाओं को प्रगति करने में सक्षम बनाने वाली मानसिकता को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने इस प्रयास को एक ऐसा अभियान बनाने का सुझाव दिया जो निरंतर जारी रहे और सार्थक बदलाव लाने के लिए एक ठोस प्रयास हो. उन्होंने अपनी बातें समाप्त करते हुए कही कि महिलाओं को ऊपर उठाने से पूरे समुदाय को लाभ होता है. महिला सशक्तिकरण से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आर्थिक स्थिरता और समग्र सामाजिक कल्याण में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.
डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बाद, आईएडब्ल्यूएस की डॉ ममता कुमारी द्वारा आयोजित
डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बाद, आईएडब्ल्यूएस की डॉ ममता कुमारी द्वारा आयोजित एक सत्र में रूरल मैनेजमेंट के छात्र शामिल हुए जिसमें उन्होंने डाक्यूमेंट्री में उठाए गए मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. इसी बीच सभी छात्रों के लिए ‘मासिक धर्म की वर्जनाओं को तोड़ना’ विषय पर एक स्लोगन लिखो प्रतियोगिता आयोजित की गई.
इस कार्यक्रम में संस्थान के एक्सआईएसएस के डीन एकेडमिक्स, डॉ अमर तिग्गा, रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम के प्रमुख, डॉ अनंत कुमार, संस्थान के फैकल्टी सदस्य और रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम के दोनों वर्षों के छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल कोआर्डिनेशन, एक्सआईएसएस की डॉ राज श्री वर्मा ने किया तो वहीँ का समापन आईएडब्ल्यूएस से नीति तिर्की द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें लैंगिक समानता और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.