Ranchi : अंतराष्ट्रीय मास्टर एथलीट सह राज्य एथलेटिक्स तकनीकी पदाधिकारी शांति मुक्ता बारला का सरायकेला से गुमला लौटने के क्रम में रांची रोड में दुर्घटना में आज प्रातः निधन हो गया गया. मूल रुप से गुमला की रहने वाली शांति मुक्ता बारला ने मलेशिया, दुबई में भारत के लिए पदक जीता था.
इन्होंने दुख व्यक्त किया
इनके निधन पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव सी डी सिंह, एस के पाण्डे, राकेश सिंह, सिकंदर महतो, मेरी किस्पोट्टा, अनवर, आर एन मुर्मू, प्रभाकर वर्मा, योगेश यादव समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.