रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें देवंती कुमारी को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की उपाधि से नवाजा.
सुनील किस्पोट्टा ने बताया- देवंती कुमारी को प्रमाण पत्र दिया गया
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बतलाया कि देवंती कुमारी को कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की उपाधि प्राप्त हुई है, जिसका प्रमाण पत्र देकर उसे उस उपाधि से नवाजा गया है.
इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा, मोहिनी रितिका टोप्पो, इंद्रजीत घोष, राकेश तिर्की आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.