खेलपूर्वी सिहंभूमि

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर । मथुरा पैलेस इंडोर हॉल, बालीगुमा, मानगो में दो दिवसीय एडवांस कराटे ट्रेनिंग कैंप का सफल आयोजन मंगलवार को हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण का नेतृत्व मलेशिया से आए ग्रैंड मास्टर सोके के. अनंथन (10वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक – ओकिनावा गोजू रियो कराटे डू इंटरनेशनल फेडरेशन, मलेशिया) ने किया। आयोजन की देखरेख क्योशी एल नागेश्वर राव, मुख्य प्रशिक्षक – ऑल इंडिया गोजू रियो कराटे डू फेडरेशन ने की।

कैंप में कुल 200 कराटे प्रतिभागियों

ने भाग लिया, जिनमें 150 कलर बेल्ट और 50 ब्लैक बेल्ट शामिल थे। प्रशिक्षण में सीनियर कोच सेन्सई सरजू राम, सेन्सई शहजाद कुरैशी, सेन्सई संदीप कुमार और सेन्सई प्रियव्रत दत्ता भी उपस्थित रहे।

ग्रैंड मास्टर ने प्रतिभागियों को कराटे की बारीकियों से अवगत कराया और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत के लिए विशेष तकनीकों की जानकारी दी।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडे (अध्यक्ष, टायो वर्कर्स यूनियन) और सम्मानित अतिथि मथुरा सिंह (चेयरमैन, शिरोमन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट)सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित थे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों को मलेशिया से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

अंत में आयोजक क्योशी एल नागेश्वर राव ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह शिविर झारखंड के बच्चों के लिए आत्मरक्षा और मानसिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *