रांची : स्कूली एवं साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तहत 16 एवं 17 नवंबर को राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन होगा. बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम होटवार खेलगांव में इसे आयोजित किया जाएगा. इसमें झारखंड के 24 जिलों से कुल 2500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
झारखंड शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को 25 दिन का कैंप एवं उसके बाद नेशनल में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शिक्षा परियोजना द्वारा कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य एवं शारीरिक शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है.